Birthday Special: नेहा पर दिल हार बैठे थे मनोज बाजपेयी, बेहद फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी

(कोमल)

Happy Birthday Manoj Bajpayei: बॉलीवुड मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpyei) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। आज एक्टर अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मी लाइफ की तरह उनकी लव लाइफ भी बेहद इंटेरसेटिंग रही है। 1998 में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक पार्टी दी थी. इस पार्टी में मनोज बाजपेयी भी पहुंचे थे और यहीं उन्होंने नेहा को पहली बार देखा था।

एक्टर मनोज बाजपेयी का आज बर्थडे है. मनोज बाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा मनोज बाजपेयी की वाइफ से जुड़ा हुआ है। इस किस्से का जिक्र खुद मनोज ने अपनी बायोग्राफी ‘मनोज बाजपेयी-कुछ पाने की जिद’ में किया है. इस बायोग्राफी में मनोज बाजपेयी ने बताया है कि वाइफ शबाना रज़ा यानी नेहा से उनकी पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी और वो क्या बात थी जिसे देखते ही मनोज उन्हें अपना दिल दे बैठे थे।

असल में साल 1998 में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक पार्टी दी थी. इस पार्टी में मनोज बाजपेयी भी पहुंचे थे, एक्टर बताते हैं कि, ‘पार्टी में पहुंचा तो देखा कि एक लड़की बिना मेकअप के, बालों में तेल और आंखों पर चश्मा लगाए बैठी है. मैंने सोचा कि यार बॉलीवुड की किसी हीरोइन में तो इतना साहस नहीं कि बालों में तेल लगाकर पार्टी में आ जाए, तो बस इस सादगी पर दिल आ गया’।

किताब में मनोज ये भी बताते हैं कि नेहा तब डिप्रेशन में थीं, असल में तब तक नेहा की एक ही फिल्म रिलीज हुई थी. यह फिल्म थी ‘करीब’ जिसमें नेहा एक्टर बॉबी देओल के साथ नज़र आई थीं।

आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की यह दूसरी शादी है इससे पहले एक्टर की शादी दिल्ली की एक लड़की से हुई थी. हालांकि, वो शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया था. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो मनोज बाजपेयी हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘डायल 100’ में नज़र आए थे. वहीं, कुछ समय पहले रिलीज हुई वेबसीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में भी मनोज बाजपेयी के काम को काफी सराहा गया था।

LIVE TV