ममता बनर्जी ने की तमिलनाडु के मंत्री पर जांच एजेंसी के छापे की निंदा, बोल गईं बड़ी बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई छापेमारी की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह भाजपा द्वारा राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।

छापेमारी को राजनैतिक बदले की करवाई बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा की मैं आज डीएमके के खिलाफ बीजेपी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध की निंदा करती हूं। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग जारी है। ईडी ने तमिलनाडु में राज्य सचिवालय में मद्यनिषेध और आबकारी मंत्री के कार्यालय और उनके आधिकारिक आवास पर छापे अस्वीकार्य हैं। बीजेपी द्वारा हताशापूर्ण कार्य।”

टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी और मुख्यमंत्री के भतीजे, स्कूल नौकरियों घोटाले के संबंध में पूछताछ से बचने के लिए दिन में पहले ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने के लिए पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के कारण व्यस्तताओं का हवाला दिया। ममता बनर्जी केंद्र एजेंसियो के दुरूपयोग का पहले भी कई बार इलज़ाम लगा चुकी हैं।

LIVE TV