अखिलेश के समर्थन करने मैदान में उतरी ममता ‘दीदी’, बोली- ‘योगी आया तो…’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों समाजवादी पार्टी के समर्थन में यूपी दौरे पर हैं। आज उन्होंने अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश की जनता से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश को बचाने के लिए बीजेपी को हराना होगा। यूपी में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सपा ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने तो उत्तर प्रदेश बर्बाद हो जाएगा। ‘दीदी’ ने आगे कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनीं तो छात्रों, महिलाओं व युवाओं के लिए पश्चिम बंगाल जैसी योजनाएं शुरू की जाएंगी।

वहीं लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए ममता ने कहा कि भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के लिए लता ने गाना गाया था। मैं उसी कुर्बानी को याद करती हूं। यूपी का इतिहास बड़ा है। स्वतंत्रता के बाद से ज्यादातर प्रधानमंत्री यूपी से ही बनें। अगर भाजपा यूपी में हारी तो पूरे देश से चली जाएगी इसलिए यूपी के लोग एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ वोट करें। हिन्दुस्तान को बचाना है तो यूपी को बचाना होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं गंगा सागर मेला करती हूं। वहां यूपी के लोग आते हैं। हम किसी से उसकी जाति नहीं पूछते हैं। सभी हिंदुस्तानी हैं।

LIVE TV