आर्थिक तंगी से जूझ रहीं मल्लिका, विदेश में हुईं बेघर

मल्लिका शेरावतमुंबई : मल्लिका शेरावत की दिलकश अदाएं उनके फैंस को आज भी याद होंगी. मल्लिका लंबे समय से बड़े पर्दे से नदारद हैं. लेकिन अचानक ही मल्लिका सुर्खियों में छा गई हैं. उनके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. मल्लिका की पर्सनल लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. मल्ल्किा इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं.

दरअसल मल्लिका और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स के साथ पेरिस के एक अपार्टमेंट में रहते थे. दोनों को घर का किराया 80 हजार यूरो यानी 64 लाख रुपये देना था जो कि वे दे नहीं पाएं. इसी कारण अपार्टमेंट के मालिक ने दोनों को घर से बाहर निकाल दिया. घर से निकाले जाने के बाद मल्लिका ने एक ट्वीट भी किया है.

मल्लिका ने ट्वीट किया,’ कुछ मीडिया को ऐसा लगता है कि पेरिस में उनके पास फ्लैट है. ये पूरी तरह से गलत है. अगर किसी ने दान दिया है तो मुझे पता भेज दे.’

पिछले साल नवंबर में तीन नकाबपोश युवाओं द्वारा उन्‍हें पीटे जाने के बाद से उन्‍होंने अपार्टमेंट का किराया नहीं दिया था. बदमाशों में मल्लिका पर आंसू गैस छोड़ी थी और लूटपाट की थी.

यह भी पढे़े़ंः फिल्म शुरू होने से पहले टाइगर को आएगी ‘हिचकी’

मल्लिका काफी समय से सिरिल को डेट कर रही हैं. मल्लिका ने साल 1997 में कैप्टन कर्ण गिल से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा चली नहीं और 2001 में तलाक हो गया.

मल्लिका कई फिल्मों में नजर आई हैं. मल्लिका के आइटम सॉन्ग ने भी धमाल मचाया था.

 

LIVE TV