फिल्म शुरू होने से पहले टाइगर को आएगी ‘हिचकी’
मुंबई: अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ का ट्रेलर 22 दिसंबर को रिलीज हो रही सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से जुड़ेगा।
बयान के मुताबिक, दोनों फिल्में यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित हैं और ‘टाइगर जिंदा है’ से ‘हिचकी’ से जोड़ने का विचार दुनियाभर के दर्शकों को लुभाने के लिए है।
सूत्र ने बताया, “ट्रेलर थिएटर को हिट करने के बाद निर्माताओं ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है। रानी प्रचार का नेतृत्व करेंगी और फिल्म के प्रचार के लिए बाहर भी आएंगी। वह इसके लिए उत्साहित हैं।”
‘हिचकी’ सभी बाधाओं के खिलाफ उठाने के लिए धीरज और आत्मविश्वास की मानवीय भावना पर आधारित है।
यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी।