केदारपुरी को आधुनिक बनाएं : मोदी

केदारपुरीदेहरादून। मसूरी स्थित एलबीएस अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया, और गुड गवर्नेस और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की अपील की बात कही। मोदी जी ने कहा कि गुड गवर्नेस के लिए अफसरों को अपना अच्छा प्रदर्शन देना होगा।

अमेरिका की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 3 फीसदी बढ़ी

हाल ही में मोदी जी जम्मू कश्मीर में थे जहां उन्होंने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। उसके बाद पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में पूरे विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक किया। पीएम मोदी ने यहां पांच योजनाओं की नींव रखी। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने यहां कुछ साल बिताए थे।

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य अगले सवा सौ साल की जरूरतों के हिसाब से कराया जाए, और इसमें बेहतर तकनीकी का उपयोग किया जाए। केदारनाथ के धार्मिक और आध्यात्मिक स्वरूप को बनाने में स्पष्ट ख्याल रखा जाए। ध्यान के लिए केदारनाथ में गुफाएं भी बनाई जाएं। केदारनाथ का नया स्वरूप ऐसा हो कि पूरी दुनिया का आकर्षणका केंद्र बने। केदारनाथ का महत्व और स्थानीय संस्कृति को लेजर शो के जरिए दर्शाएं।

यूसी वेब ने लांच किया यूसी ऐड्स, देश के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाने का है इरादा

LIVE TV