Maharashtra Train Accident: गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,कई पैसेंजर घायल

Pragya mishra

Maharashtra Train Accident:छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के चार पहिए बुधवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पीछे से एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए, हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गुधमा और गोंदिया रेलवे स्टेशनों के बीच तड़के करीब 1.20 बजे हुई। SECR के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “, एक्सप्रेस का लोको पायलट – भगत की कोठी एसएफ एक्सप्रेस (20843) – ट्रेन को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके कारण यह आगे खड़ी एक मालगाड़ी की ब्रेक वैन से जा टकराई। जिसकी वजह से , एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के चार पहिये पटरी से उतर गए। लेकिन घटना में कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। केवल कुछ को मामूली चोटें आई हैं। चिंता से पीड़ित एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महाराष्ट्र के गोंदिया में बुधवार को एक यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद कम से कम दो लोग घायल हो गए। मीडिया ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।भारतीय रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के चार पहिए बुधवार की तड़के महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में पीछे से एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए, हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

LIVE TV