गोरखनाथ मंदिर हमले के मामले में यूपी ATS की टीम पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची

(कोमल)

Gorakhnath Temple Attack: यूपी से गई ATS की टीम ने अब तक IIT बॉम्बे (पवई) से कोई मदद नही मांगी है, टीम आज मुंबई से वापस लौट रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर वह दुबारा वापस आएंगे।

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी इस समय पुलिस की हिरासत में है. यूपी एटीएस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में उसने कई खुलासे किये हैं. मुर्तजा से जुडे़ कनेक्शन खंगालने के लिये यूपी एटीएस की टीम इस समय मुंबई पहुंची हुई है।

इस दौरान यूपी एटीएस की टीम नवी मुंबई के सानपाड़ा के मिलेनियम टॉवर गई थी जहां IIT में पढ़ाई के दौरान मुर्तजा अपने परिवार के साथ रहा करता था. मुर्तज़ा का परिवार मिलेनियम टॉवर में A9 बिल्डिंग में रहता था। नवी मुंबई में जहां पर मुर्तजा रहता था वह घर उसके परिवार ने साल 2013 में बेच दिया था और सी वुड्स इलाके के ताज रेजिडेंसी में अपना घर शिफ्ट कर लिया था. इस फ्लैट से अक्टूबर 2020 में मुर्तुजा का परिवार गोरखपुर शिफ्ट हो गया था और इस फ्लैट को रेंट पर दे दिया था।

यूपी पुलिस ने आईआईटी से अभी तक नहीं मांगी है कोई भी मदद

यूपी से गई ATS की टीम ने अब तक IIT बॉम्बे (पवई) से कोई मदद नही मांगी है. वहीं यूपी ATS की टीम आज मुंबई से वापस लौट रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर वह दुबारा वापस आएंगे. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार एटीएस मुंबई भी अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

यूपी पुलिस ने आईआईटी से अभी तक नहीं मांगी है कोई भी मदद

यूपी से गई ATS की टीम ने अब तक IIT बॉम्बे (पवई) से कोई मदद नही मांगी है. वहीं यूपी ATS की टीम आज मुंबई से वापस लौट रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर वह दुबारा वापस आएंगे. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार एटीएस मुंबई भी अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं आपको बता दें कि मुर्तज़ा अब्बासी की पहली पत्नी के घर गाजीपुर में यूपी पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं. मुर्तजा के बारे में उसकी पहली पत्नी और परिजनों से पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि मुर्तज़ा का उसकी पत्नी से तलाक़ हो चुका है. पुलिस उसकी पत्नी से तलाक़ की वजह और मुर्तज़ा के तौर तरीकों पर पूछताछ कर सकती है।

आईएसआई से जुड़े वीडियो देखता था मुर्तजा

गौरतलब है कि मुर्तजा से पूछताछ और पड़ताल में जांच एजेंसियों को ये पता चला है कि वह आईएसआईएस से जुड़े वीडियो लगातार देखता था. इसके अलावा कट्टरपंथी मौलाना जाकिर नाइक के भड़काऊ भाषण भी देखता था। सुरक्षा बलों ने पूछताछ में पता लगाया है कि इंटरनेट पर जेहादी वीडियो सर्च करने के दौरान वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था। दरअसल उसने जेहादी वीडियो सर्च करने के बाद उसमें कमेंट किये थे. जिसके जरिये वह कट्टरपंथी आतंकियों के समर्थन में आया था. कट्टरपंथियों ने मुर्तजा को जेहादी बनाने के लिये बेहद शातिराना तरीका अपनाया था। इसके अलावा जांच में पता चला है कि मुर्तजा नेपाल जाते वक्त बॉर्डर इलाके में मौजूद मदरसों में भी गया थान।

पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था मुर्तजा 

इसीलिये बॉर्डर एरिया के सभी मदरसों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं सूत्रों ने हमें जानकारी दी कि उसकी इन गतिविधियों की सुगबुगाहट सुरक्षा एजेंसियों को मिल चुकी थी और इसी के चलते उसे रडार पर रखा गया था।

LIVE TV