देश

जम्मू: पाकिस्तान के नाकाम हमलों के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने लिया जायजा, उरी जाएंगे उपराज्यपाल

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 बजे जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया में आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, जो पूरी तरह विफल रहा।

भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की आठ मिसाइलों और कई ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया। हमले के साथ ही सीमा पर भारी गोलाबारी शुरू हुई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार सुबह जम्मू पहुंचे और पाकिस्तान के असफल ड्रोन हमलों के बाद जम्मू शहर व संभाग के अन्य हिस्सों की स्थिति का जायजा लिया। दूसरी ओर, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उरी सेक्टर का दौरा करेंगे, जहां रात को भारी गोलाबारी हुई थी।

जम्मू में धमाकों से दहशत
गुरुवार रात 8 बजे जम्मू शहर धमाकों की आवाजों से गूंज उठा। पूरे शहर में बिजली गुल कर दी गई। बाजारों में खरीदारी कर रहे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर लौटे। मिसाइलों का मलबा आग की लपटों के साथ गिरता दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button