‘पैसे नहीं थे तो… ‘, डिप्टी कलेक्टर के घर घुसे चोरों ने लिखी चिट्ठी

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) से एक बड़ी अजीबोगरीब घटना सामने आई है। ज़िले के डिप्टी कलेक्टर (Dewas Deputy collector) त्रिलोचन गौड़ (Trilochan Goud) के सिविल लाइन स्थित निवास पर ताला तोड़कर घुसे चोरों ने पुलिस को चुनौती दी और डिप्टी कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर फरार हो गए, जिसमे लिखा था कि, ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर।’

देवास के सिविल लाइन इलाके में जहां डिप्टी कलेक्टर रहते हैं, उनके मकान से सटा सांसद का बंगला है, तो वहीं देवास एसडीएम प्रदीप सोनी भी उनके पड़ोसी हैं। करीब 100 मीटर की दूरी पर एसपी साहब भी रहते हैं। हैरत की बात ये है कि जहां इतनी कड़ी सुरक्षा के घेरे में ये हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं, उनके मकान में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने पुलिस की नींद हराम कर दी। ज़ाहिर है कि ये चोर कोई आम चोर नहीं, बल्कि शातिर चोर हैं जिन्होंने डिप्टी कलेक्टर के घर पर ऐसे घुसने की हिम्मत की और डिप्टी कलेक्टर के नाम चिट्ठी छोड़कर गए।

इन चोरों ने डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के घर पर न सिर्फ नकदी और चांदी के जेवरात चुराए, बल्कि अपनी आपत्ति भी दर्ज करा कर गए। बता दें कि वर्तमान में खातेगांव एसडीएम त्रिलोचन गौड़ 15-20 दिनों से अपने घर नहीं थे, इसलिए मकान में ताला लटका हुआ था।

LIVE TV