यूपी में सोमवार को खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, कल लिया जाएगा फैसला

(गौरव मिश्रा)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी को दखते हुए राज्य में अब सोमवार मतलब  7 फरवरी से नौवीं क्लास से ऊपर के कॉलेज व स्कूल जल्द ही खोले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में ही ये निर्णय लिया जाएगा.

इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए 6 फरवरी तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी जा रही थी। यह आदेश इससे पहले 31 जनवरी तक लागू हुआ था फिर इसको बढ़ाकर 6 फरवरी कर दिया गया।

सूत्रों से पता चलता है कि प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा सकते हैं। पहले नौंवी क्लास से ऊपर के स्कूल जाएंगे। इसके बाद हालात को देखते हुए निचली क्लासों के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं। इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य रहेगा। स्कूल में छात्रों और सभी शिक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लगी  होनी चाहिए, इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य होगा. यूपी में सोमवार से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, कल लिया जाएगा फैसला

LIVE TV