ICC T20 WC: आज से टूर्नामेंट का आगाज़, यहां देखें लाइव टेलीकास्ट

पांच साल के लंबे अंतराल के बाद आज आईसीसी T20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी T20 विश्व कप (ICC T20 WC) जीतने के रेस शुरू होगी। सुपर-12 (Super 12) में क्वालीफाई करने के जद्दोजहद के लिए आज से मंच सज गया है। आज का पहला मुक़ाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) दोपहर तीन बजे खेला जाना है, तो वहीं दूसरा शाम साढ़े सात बजे से बांग्लादेश (Bangladesh) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच पकिस्तान से 24 अक्टूबर को आयोजित होगा।

इन चैनलों पर देख सकेंगे इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण

स्टार नेटवर्क को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप प्रसारित करने का अधिकार मिला हुआ है। अगर आपको अपने टीवी पर इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण देखना है तो आपको स्टार चैनल पर नज़र रखनी होगी। भारत के अलावा श्रीलंका (Sri Lanka), भूटान (Bhutan), बांग्लादेश (Bangladesh) और मालदीव समेत अन्य देशों में भी इसी नेटवर्क पर इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 (Star Sports 1), स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (Star Sports 1 HD), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (Star Sports 1 Hindi), स्टार स्पोर्ट्स 2 (Star Sports 2), स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी (Star Sports 2 HD) और स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी (Star Sports 2 Hindi) के चैनल्स पर सारे मुक़ाबले देखे जा सकते हैं। इसके अलावा आप डिज़्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

यही नहीं अगर आप टीवी से भी संतुष्ट नहीं हैं तो आप इस साल थिएटर में भी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का मज़ा ले सकते हैं। राजधानी दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद समेत 35 शहरों के 75 सिनेमाघरों में टी20 वर्ल्ड कप के मैच बड़े पर्दे पर दिखाए जाएंगे।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV