Lakhimpur Khiri Case: पुलिस के सामने आरोपी आशीष मिश्रा की आज पेशी, सबूतों के साथ बुलाया

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में हुई हिंसा को चार दिन बीत गए है और अब सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद यूपी पुलिस (UP Police) एक्शन में दिखाई देने लगी है। गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे और इस मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को पूछताछ के लिए, 10 बजे सबूतों के साथ आज पेश होने के लिए बुलाया है। बता दें कि अब तक इस मामले में आशीष मिश्रा के करीबी लव कुश और आशीष पांडे समेत पांच अन्य लोगों को अब तक हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि कल पुलिस द्वारा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चिपकाया गया था, जिसके तहत आशीष मिश्रा को सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच ऑफिस, रिजर्व पुलिस लाइन्स में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर वस्तु/लिखित/मौखिक और इलेक्ट्रानिक सबूत पेश करने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कल इस मामले में जानकारी देते हुए बताया था कि दो लोगों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि जिनकी मृत्यु हुई है उनमे से तीन को इस मामले का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। बताया जा रहा है थार गाड़ी का ड्राइवर हरिओम था।

LIVE TV