Lakhimpur Kheri Violence : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जब ऐसी घटना होती है तो कोई जिम्मेदारी क्यों नहीं लेता

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लखीमपुर की घटना(Lakhimpur Kheri Violence) का जिक्र करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार क्यों नहीं होता है। अदालत ने कहा कि सरकार कहती है कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण है, लेकिन जब हिंसा होती है तो कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होता।

वहीं केंद्र की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं(Lakhimpur Kheri Violence) पर रोक लगाने के लिए तत्काल किसानों के विरोध प्रदर्शन पर रोक की जरूरत है। वहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि वह इस बात की जांच करेगा कि क्या विरोध करने का अधिकार एक पूर्ण अधिकार है। यह बता कोर्ट ने किसान महापंचायत को जंतर मंतर पर सत्याग्रह करने की अनुमति देने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही।

सुप्रीम कोर्ट ने किसान महापंचायत से भी कहा कि जब हमने तीन कृषि कानूनों पर फिलहाल रोक लगा दी है तो सड़कों पर प्रदर्शन क्यों हो रहा है? किसान महापंचायत की ओर से वकील ने कहा कि किसी सड़क को ब्लॉक नहीं किया गया है। वहीं इस पर बेंच ने कहा कि कोई एक पक्ष अदालत पहुंच गया तो प्रदर्शन का क्या मतलब है? सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह इसे लागू नहीं करेंगे फिर प्रदर्शन क्यों जारी है?

LIVE TV