KVS क्लास 1 में एडमिशन के लिए आयु सीमा निर्धारित, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

( रितिक भारती )

केंद्रीय विद्यालयों में आगामी सेशन के लिए क्लास 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल तय किए जाने के नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी है। बता दे कि, केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन 2022 का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया था। जहां कोर्ट ने न्यूनतम आयु 6 वर्ष रखने का फैसला सुनाया था। इस फैसले को चुनौती देते हुए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी। जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं।

जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखा है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं। इन याचिकाओं में शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से कक्षा 1  में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष करने के निर्णय को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट की एकल जज की पीठ के 11 अप्रैल के फैसले को चुनौती देने वाले कुछ माता- पिता द्वारा दायर एक विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दी है।

दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्रीय विद्यालय ने जवाब दिया था कि नई शिक्षा नीति की वजह से पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र सीमा बढ़ानी पड़ी है। अब 5 की जगह 6 साल की उम्र में पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा। कुछ अभिभावकों ने इस बदलाव को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के तर्क को ही मान्यता दी थी।

दाखिले की न्यूनतम आयु 6 साल करने पर याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि पहले तो यह मानदंड शिक्षा के अधिकार का हनन है। दूसरी दलील ये कि इस नीति की वजह से बच्चे का एक साल खराब हो जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को केंद्रीय विद्यालय संगठन को नोटिस देकर जवाब तलब किया इस नोटिस के जवाब में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कहा गया है कि नई शिक्षा नीति 2020 के कारण न्यूनतम आयु के मानदंड में बदलाव करना पड़ा। प्राथमिक स्कूली शिक्षा यानी KG, LKG और UKG के तीन साल जोड़े गए हैं,  इसलिए कक्षा 1 के लिए न्यूनतम आयु को 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष करना ही उपाय है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ’10+2′ शिक्षा प्रणाली को बदलकर अब ‘5+3+3+4’ शिक्षा प्रणाली कर दिया गया है। एक बच्चे की शिक्षा के पहले पांच वर्षों में, उन्हें तीन साल की आंगनवाड़ी या केजी कक्षाएं

LIVE TV