केएल राहुल ने बढ़ाई इन तीन खिलाड़ियों की परेशानी, प्लेइंग XI में वापसी मुश्किल

केएल राहुल को इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में दो साल बाद उन्हें खेलने को मिला। इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और पिछली तीन पारियों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पहली पारी में उन्होंने 84 रन बनाए, दूसरी पारी में उन्होंने 26 रन बनाए फिर इसके बाद लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार शतक जमाया। उन्होंने इस पारी में 129 रन बनाए। ऐसे में केएल राहुल ने जानदार प्रदर्शन दे कर इन तीन खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ा दी हैं। ये खिलाड़ी हैं शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शा।

KL Rahul cannot be a permanent wicketkeeper in ODIs, T20Is is still okay:  Expert -विशेषज्ञों की नजर में केएल राहुल नहीं हैं लंबे समय के लिए विकेटकीपर  का विकल्प - India TV

जब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया गई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि केएल राहुल को पहले टेस्ट में खेलने को मिलेगा। इसका कारण था कि वह फर्स्ट च्वाइस ओपनर नहीं थे। उनसे पहले शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का नाम लिया जा रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की। साउथैंप्टन में खेले गए इस मैच में गिल ने पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए। इसके बाद वो चोटिल हो गए और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।

गिल के बाहर होने पर पृथ्वी शा की टीम में वापसी हुई। उन्हें इंग्लैंड बुलाया गया। वह क्वारंटाइन पूरी करके टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन अब इस बात की काफी कम संभावना है कि प्लेइंग xi में उन्हें जगह मिलेगी। इसका कारण है केएल का प्रदर्शन। गिल जब चोटिल हुए थे, तो यह तय था कि रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करेंगे।

पहले टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी और तभी खबर आई मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद मयंक के सिर पर लगी और वे पहले टेस्ट से बाहर हो गए। ऐसे में पहले टेस्ट में केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके इन तीन खिलाड़ियों के लिए वापसी के दरवाजे बंद कर दिए। यही नहीं दौरे पर एक और ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन भी गए हैं। उन्हें अभी खेल मे शामिल होने के लिए इंतजार करना होगा।

LIVE TV