#IPL-9: KKR ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया

gambhir1-1437645185एजेन्सी/कोलकाता। ब्रैड हॉग और आंद्रे रसेल की दमदार गेंदबाजी के बाद रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2016 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स 9 विकेट से हराया। 

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सभी विकेट गंवाकर 17.4 ओवर में 98 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14.1 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 99 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

दिल्ली से जीत के लिए मिले 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी। रॉबिन उथप्पा 10वें ओवर में 35 रन बनाकर आउट हुए। उथप्पा के बाद मनीष पांडे (नाबाद 15 रन) और गौतम गंभीर (नाबाद 38 रन) ने कोई जोखिम नहीं उठाते हुए टीम को 14.1 ओवर में 99 रन बनाकर जीत दिला दी। 

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स से टॉस जीतकर बैटिंग के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल और क्विंटन डी कॉक उतरे। 

लेकिन कोलकाता के गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 2.2वें ओवर में क्विंटन डी कॉक (17) और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (0) को चलता कर दिल्ली को शुरुआती झटका दिया।

दो झटकों के बाद मयंक अग्रवाल और करुण नायर ने पारी को संभालने के प्रयास किया। लेकिन आंद्रे रसेल ने मयंक अग्रवाल को 5वें ओवर में 9 के निजी स्कोर पर जबकि जॉन हॉस्टिंग्स ने 5.3वें ओवर में करुण नायर को 3 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिल्ली को करारा झटका दिया। 

चार झटकों के बाद संजू सैमसन एक ओर क्रीज पर जमे रहे तो दूसरी ओर पवन नेगी (11) और कार्लोस ब्रैथवेट (6) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रिस मोरिस और संजू सैमसन ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 17 रनों की साझेदारी भी हुई लेकिन 12.4वें ओवर में क्रिस मोरिस 11 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। 

क्रिस मोरिस के बाद संजू सैमसन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 15 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद अमित मिश्रा भी 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। आखिरी जोड़ी के तौर पर जहीर खान (4) और नाथन कल्टर नाइल (नाबाद 7 रन) पर स्कोर को बढ़ाने की जिम्मेदारी थी लेकिन दोनों दिल्ली डेयरडेविल्स के स्कोर को 17.4 ओवर में 98 रनों तक ही ले जा सके। 

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से ब्रैड हॉग और आंद्रे रसेल ने 3-3 जबकि जॉन हास्टिंग्स और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा ने 1 विकेट चटकाए।

LIVE TV