Kisan Mahapanchayat: इको गार्डन में राकेश टिकैत बोले- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को करें बर्खास्त

केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बावजूद भी किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों की सोमवार को लखनऊ में महापंचायत हो रही है। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए हैं। लखनऊ के बंगला बाजार के इको गार्डन पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस महापंचायत का एजेडा MSP गारंटी कानून, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और किसानों की समस्याओं के साथ महंगाई है।

किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अभी कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। एमएसपी एक बड़ा सवाल है। एमएसपी पर खरीदारी को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए। MSP पर कानून बनाओ. 750 किसानों की मृत्यु हुई, उनका ध्यान रखा जाए।

LIVE TV