Kisan Andolan: क्या मोदी सरकार बना रही है अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर जैसी बड़ी हस्तियों पर ट्वीट के लिए दबाव? होगी जांच

केंद्र द्वारा जारी नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर लगातार अड़े हुए हैं। वहीं किसानों को लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों जैसे कि अक्षय कुमार, लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली ने ट्वीट किए हैं। लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि इन सभी हस्तियों ने सरकार के दबाव में इस तरह के ट्वीट किए हैं। साथ ही महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि वह इस मामले को लेकर जांच भी करवाएगी।

आपको बता दें कि जब किसानों के समर्थन में अमेरिका की पॉप सिंगर रिहाना ने एक ट्वीट साझा किया तो देशभर में बवाल मच गया। सभी इसे एक चाल की नाम देने लगे। रिहाने के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय ने भी अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि विदेशी हस्तियों को सोच समझकर हस्तक्षेप करना चाहिए। बता दें कि विदेश मंत्रालय द्वारा किए गए नसीहत भरे ट्वीट का साथ सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी सहित कई बड़ी हस्तियों ने खुलकर दिया। वहीं इन हस्तियों द्वारा किए गए ट्वीट पर महाराष्ट्र सरकार जांच करवा पता लगाना चाहती है कि कहीं यह सब मोदी सरकार के दबाव में तो नहीं किया जा रहा?

LIVE TV