kia motors तेजी से कर रही है बाजार पर कब्जा, महज 17 महीनों में बेच दी 2 लाख गाड़ियां

किया मोटर्स भारत में 1 लाख कनेक्टेड कार बेचने वाली पहली कार कंपनी बन गई है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि भारतीय बाजार में बिकने वाली हर दो में एक Kia कार कनेक्टेड कार है। यूवीओ तकनीक से लैस Kia कारों ने भारत में 55 फीसदी का हिस्सा अपने नाम किया है। बता दें कि किआ सोलॉट्स GTX Plus DCT 1.4 Turbo मॉडल देश में बेस्ट सेलिंग कनेक्टेड कार वेरिएंट है, जिसने कंपनी के कुल बिकने वाली कारों में अकेले 15 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया है


भारत में 1 जनवरी से महंगी हो सकती हैं किआ सोनेट्स और सेलटॉस
किया मोटर्स (Kia Motors) अपनी किआ सोनेट्स और किआ सेलटॉस की कीमतों को बढ़ाने के लिए तैयार है। कंपनी एक जनवरी इन कारों की कीमतों को बढ़ा देगी। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी Kia Carnival MPV की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं करेगी। बता दें कि भारतीय बाजार में Kia अपनी तीन कारों की बिक्री करती है। 
Kia Motors India ने अपनी Sonet को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था। तब से अब तक में कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं, Seltos की कीमतों में कंपनी ने जनवरी 2020 में बढ़ोतरी की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो लागत में आ रहे ज्यादा खर्च के कारण कंपनी इन कारों की कीमतों को बढ़ा रही है।
इससे पहले किया मोटर्स इंडिया की Kia Sonet ने एक और रिकॉर्ड पार कर लिया। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 50,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने Sonet की बुकिंग 20 अगस्त 2020 से शुरू की थी, जिसके बाद से इसे ग्राहकों का बंपर साथ मिला है। एक औसत के मुताबिकSonet की गाड़ियों की हर तीन मिनट में दो बुकिंग हो रही है। किया मोटर्स के तहत 60 फीसदी बुकिंग 1.0 टर्बो पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल मॉडलों की हुई है। वहीं, 40 फीसदी बुकिंग इसके डीजल मॉडल की हुई है।

e

LIVE TV