Kia मोटर्स ने लॉन्च की नई कार, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी किया मोटर्स ने Kia Seltos कार लॉन्च कर दी है। भारत में इस कार को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। साउथ कोरिया में इस कार की कीमत 19.3 मिलियन KRW यानी लगभग 11.35 लाख रुपये है। भारत में इस कार की टक्कर ह्युंदै क्रेटा से होगी जिसकी कीमत 10 लाख रुपये के आस पास है।

इन कारों से टक्कर
भारत में किया सेल्टॉस की कीमत ह्युंदै क्रेटा से ज्यादा होगी। सेल्टॉस भारत में हैरियर और एमजी हेक्टर जैसी कारों को भी टक्कर देगी। सेल्टॉस की कीमत हैरियर से कम रहने की उम्मीद है। लिहाजा यह कार हैरियर को कड़ी टक्कर देगी।

बता दें कि किआ सेल्टॉस में इंजन के तीन विकल्प होंगे। एक 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन होगा, जो 115hp का पावर और 144Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 1.5-लीटर का होगा, जो 115hp और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा 1.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 140hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। सेल्टॉस के सभी इंजन बीएस6 के अनुरूप होंगे।

कांग्रेस में सामूहिक इस्तीफे का दौर, एक साथ कई नेताओं ने भेजा अपना इस्तीफा

6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन सभी इंजन के साथ मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प अलग-अलग होगा। 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच और 1.5-लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ CVT का ऑप्शन उपलब्ध होगा। भारत में यह कार 22 अगस्त को लॉन्च की जाएगी।

LIVE TV