KBC में पूछा गया 25 लाख का यह सवाल, भारतीय रेलवे ने गर्व के साथ वीडियो किया शेयर

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपना नाम दुनिया की किताब पर दर्ज करवाता आया है वहीं भारतीय रेलवे ने कई उपलब्धियों को प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि अपनी उपलब्धियों को भारतीय रेलवे अपने आधिकारिक ट्वीटर हैण्डल पर साझा भी करता रहता है। भारतीय रेलवे सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहता है जिसके साथ ही वह तरह-तरह की जानकारी लोगों के साथ साझा करता रहता है। भारतीय रेलवे के द्वारा ऐसा करने से एक शख्स कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर दे 25 लाख जीत लिए। वहीं इस सवाल का वीडियो रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर गर्व के साथ शेयर किया है।

गौरतलब है कि 23 दिसंबर के कौन बनेगा करोड़पति एपिसोड में बतौर प्रतिभागी शिवम राजपूत (Shivam Rajput) हॉट सीट पर बैठ खेल रहे थे। इसी दौरान उनसे भारतीय रेलवे से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया जिनका उन्होंने एक दम सही जवाब दिया। यदि बात करें केबीसी में पूछे गए प्रश्न की तो अमिताभ बच्‍चन ने शिवम राजपूत से पूछे कि ‘उत्पादन के हिसाब से, विश्व में सबसे बड़ी रेल कोच निर्माण इकाई इनमें से कौन सी है’? इस प्रश्न को लेकर पहले तो शिवम थोड़ी परेशानी में दिखे जिसके बाद उन्होंने अपनी लाइफलाइन 50-50 का भी इस्‍तेमाल किया। वहीं अपने जवाब में उन्होंने ‘इंटीग्रल कोच फैक्‍टरी चेन्‍नई’ का विकल्प चुना। इस जवाब को लॉक करते ही इसे सही बताया गया और शिवम 25 लाख जीत गए।

केबीसी के इस वीडियो को रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा करते हुए लिखा कि, “महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के सुप्रसिद्ध शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भारतीय रेल के बारे में जब सवाल पूछा गया कि ‘उत्पादन के हिसाब से, विश्व में सबसे बड़ी रेल कोच निर्माण इकाई इनमें से कौन सी है’? तो प्रतिभागी ने जो उत्तर दिया, वो सुनकर आपको गर्व होगा!” बता दें कि रेलवे द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 19 हजार बार देका जा चुका है।

LIVE TV