दुनिया की किसी डिश में नहीं मिलेगा इस कश्मीरी स्नैक का स्‍वाद, जरूर चाहेंगे चखना

कश्‍मीर में वादियों और नजारों के अलावा और भी कई चीजें है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। उनमें से एक वहां का ज़ायका भी है। आज हम आपके लिए कश्मीर की भूली बिसरी रेसिपी लेकर आए हैं। घर की रसोई हो या महंगा रेस्‍त्रां ये लॉस्ट रेसिपी शायद ही कहीं खाने को मिले। कश्मीरी स्नैक्स के तौर पर इस रेसिपी को याजी कहते है। आमतौर पर याजी को कश्मीरी कहवा के साथ खाया जाता है। इसका स्‍वाद आपको दुनिया भर की किसी भी अन्‍य रेसिपी में नहीं मिलेगा।

कश्मीर की भूली बिसरी रेसिपी

सामग्री-

  • चावल का आटा- 1 किलो
  • नमक -1 बड़ा चम्‍मच
  • अखरोट -¼ बड़ा चम्मच
  • जीरा- 1 चमच
  • अजवाइन- 1 चमच
  • सरसों का तेल/ रिफाइंड -300 ML
  • लाइमलाइट में आई नागा चैतन्य की शादी, करोड़ों हो रहे खर्च
  • पोस्‍टर्स की बरसात के बाद दिखा ‘इत्तेाफाक’ का सस्‍पेंस से भरपूर ट्रेलर

याजि बनाने की विधि-

  • सबसे पहले 1 मिनट तक अखरोट को पानी में उबालें। इसके बाद इस पानी को फेंक दे, फिर अखरोट को साफ पानी से धो लें।
  • धोने के बाद नमक और 2 कप पानी में अखरोट को डालकर मिक्स कर लें।
  • अब चावल के आटे में जीरा, अजवाइन और अखरोट वाला मिक्सचर डालकर मुलायम आटा गूंद लें। अगर जरूरत लगे तो थोड़ा-सा पानी और मिला लें।
  • तैयार आटे की बड़ी-बड़ी लोइयां काट लें। एक लोई को हथेली पर घुमाते हुए कप या कटोरी के आकार दे दें। इसी तरीके से लोइयों से कप के जैसे याजि तैयार कर लें।
  • अब एक फ्राइंग पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें।
  • जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें 2-3 याजि डालकर तल लें।
LIVE TV