कन्नौज सीट से BJP प्रत्याशी और पूर्व IPS असीम अरुण ने दर्ज की जीत

(कोमल)

UP Vidhansabha Chunav Parinam 2022: कन्नौज की तीन विधानसभा क्षेत्रों में सदर सीट पर भाजप के प्रत्याशी असीम अरुण ने जीत दर्ज की है। कानपुर पुलिस कमिश्नर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पूर्व आइपीएस असीम अरुण पहली बार राजनीति में आए और भाजपा की टिकट पर सदर सीट पर चुनावी मैदान में उतरे। मतगणना के शुरुआती राउंड में पीछे चल रहे असीम ने बाद में बढ़त बनाई उन्होंने सपा प्रत्याशी अनिल दोहरे को 6163 मत से हरा दिया है। असीम अरुण को 120219 मत मिले हैं, जबकि अनिल दोहरे को 114056 मत मिले। यहां देखें राउंडवार मतगणना में भाजपा के असीम अरुण और सपा के अनिल दोहरे को प्राप्त मत..।

पहला चरण
यूपी चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव हुआ था। इसमें शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ जनपद शामिल थे।

दूसरा चरण
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर में चुनाव हुआ।

तीसरा चरण
तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर में मतदान हुआ।

चौथा चरण
चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदान हुआ।

पांचवा चरण
पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। पांचवे चरण में रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान हुआ।

छठा चरण
छठे चरण में यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। छठे चरण में गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में मतदान हुआ।

सातवां चरण
सातवें चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में मतदान हुआ।

LIVE TV