ड्रग विभाग की संयुक्त टीमों ने मारा छापा, बरामद हुआ प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद में प्रशासन और ड्रग विभाग की संयुक्त टीमों ने भोजपुर क्षेत्र में छापा मारा। छापे के दौरान टीम को भारी मात्रा में नकली और प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा मिला है। टीम ने मौके से दवाओं को पैक करने वाली मशीनों के अलावा नामी गिरामी कंपनियों के रैपर भी बरामद किए है।

जखीरा

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है की यह दवाए उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब के साथ साथ देश के कई राज्यो में सप्लाई होती थी। बरामद की गई दवाओं की कीमत 80 लाख रुपए से ज्यादा है।

मुरादाबाद के ड्रग विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि भोजपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली दवाओं की फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद ड्रग विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमो ने यहाँ छापा मारा। मौके से टीम को नकली और प्रतिबंधित दवाओं की पूरी एक फैक्ट्री चलती मिली। टीम ने फैक्ट्री से लगभग 80 लाख रुपए  से ज्यादा की बनी और अधबनी दवाएं बरमाद की है। साथ ही फैक्ट्री से दवाओं को बनाने वाला साल्ट भी भारी मात्रा में बरमाद किया गया है।

यह भी पढ़े: रहस्यमयी रोशनी देखकर दहशत में जी रहे लोग, सीसीटीवी में भी घटना हुई कैद

टीम को मौके से भारी मात्रा में शक्ति वर्धक और यौन वर्धक दवाए भी मिली है। पुलिस ने मौके पर ही मौजूद फैक्ट्री मालिक मोहमद आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शख्स से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

LIVE TV