मुख्यमंत्री योगी ने खोला रोजगार का पिटारा, बीएड करने जा रहे छात्रों के लिए खुशखबरी

( रितिक भारती )

बीएड करने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। सरकार ने कई सारी नौकरियों का ऐलान किया है, जिसमें 100 दिनों के एक्शन प्लान के तहत कई घोषणाएं शामिल है। राज्य में पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्तियों का भी ऐलान किया गया है। योगी सरकार ने कुछ दिनों पहले शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम फैसले लिए है, जिसमें राज्य में हायर एजुकेशन में स्वाधीनता सेनानियों की वीर गथाएं और कहानियां पढ़ना अनिवार्य कर दिया है।

शिक्षा की बात करें तों, बीएड करने जा रहे अभ्यार्थीयों के लिए अच्छी खबर है। महात्मा ज्योतिबा फूले यूनिवर्सिटी, बरेली ने नए नोटिस जारी कर बीएड की फीस में 33% की कटौती कर दी है। साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म भरने की फीस घटाकर 1000 रूपये कर दी गई है। साथ लेट फीस भी 2500 रुपये से घटाकर 1600 रूपये कर दी गई है। यूपी जेईई बीएड की रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली हैं।

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, यूजीसी नेट 2022 की एग्जाम जून माह के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। NTA द्वारा परीक्षा तारीख पर फैसला होने के बाद नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी।

यूपी कांस्‍टेबल के पदों पर 26,382 भर्तियां

साल 2018 में पुलिस विभाग में 49,568 पदो पर कांस्‍टेबल की भर्तियां हुई थीं। सरकार द्वारा पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेबल और फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती के लिए जून में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। अभ्यार्थी इसका आवेदन जून से कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती का

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती पाने का सुनहरा मौका लेकर आई हैं। आवेदन 06 अप्रैल से शुरू हो कर 26 अप्रैल तक की है। 25-40 वर्ष के उम्मीदवार भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है। आवेदन की सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में दी गई हैं।

LIVE TV