JNU छात्रसंघ चुनाव में 58 फीसद पड़े वोट,11 सितंबर को आएगा परिणाम

JNU छात्रसंघ चुनाव नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में प्रचार के दौरान छात्रों में जिस तरह का उत्साह दिखा था, वह वोटिंग के दौरान नहीं दिखा। अब सबकी नजर 11 सितंबर को आने वाले परिणाम पर है।

अभी-अभी : बाबा का तहखाना देख उड़े पुलिसवालों के होश, आपत्तिजनक सामान मिलने पर सील किए कमरे

बता दें कि शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वोटिंग हुई थी। पिछली बार की तुलना में इस बार वोटों का प्रतिशत कम रहा है। जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अनुसार कुल 7,903 मतदाताओं में से 4,639 ने वोट डाला और इस तरह 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले वर्ष 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

आयकर के निशाने पर इस नेता का बैंक अकाउंट, नोटबंदी के दौरान 246 करोड़ की हेराफेरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार निधि त्रिपाठी ने बताया कि हमने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। संगठन ने भरपूर सहयोग किया है। जेएनयू के छात्र बदलाव चाहते हैं और इस बार बदलाव आएगा। कैंपस के छात्रों पर मुझे विश्वास है।

LIVE TV