500 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट- सुनील सोनकर

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत गलोगी पावर हाऊस के पास सुबह एक जीप यूके07-सीए-7079 अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी। जीप में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगो, मसूरी पुलिस फायर सर्विस और एसडीआएफ की मदद से खाई से निकाला गया व 108 की मदद से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया।

खाई में गिरी जीप

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस घटना और  मसूरी फायर सर्विस घटना स्थल पर पहुंची परन्तु गहरी खाई होने के कारण घायलों को खाई से रेस्क्यू करने में अच्छी-खासी परेशानी होने के कारण देहरादून से मदद के लिये एनडीआएफ टीम को बुलाया गया। जिनकी मदद से मसूरी पुलिस, स्थानीय लोग और फायर सर्विस के जवानों द्वारा गंभीर हालत में करीब दो घंटे के रेस्क्यू आपरेशन चलाने के बाद निकाला गया।

जिनमें से गंभीर हालत में सौरभ पुत्र ललीता प्रसाद (19) निवासी भवान अलमस टिहरी को 108 की मदद से देहरादून मैक्स अस्पताल ले जाया गया जबकि दूसरे को प्राइवेट कार से मैक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनो का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े: सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, अतिक्रमण को लेकर लगाए गंभीर आरोप

मसूरी कोतवाल भावना केन्थोला ने बताया की घटना सुबह 7 बजे की है जब एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया की घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस अन्य रेस्कयू टीम के साथ मौके पर पहुंची। वह एनडीआएफ की मदद से दो घायलो को निकालकर अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि दो घायल में से एक की हालत चिंताजनक है वही पुलिस घटना की जांच कर रही है।

LIVE TV