जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकि ढेर, टॉप-10 की सूचि में थे शामिल, औरतों का करते थे शारीरिक शोषण

पुलवामा जिले के त्राल के जंगल में शनिवार को सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया, जिनमें से एक टॉप-10 की सूची में शामिल दहशतगर्द वकील शाह निकला। उसपर त्राल नगर परिषद के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राकेश पंडिता समेत कई लोगों की हत्या करने का आरोप था। सुरक्षा बलों का निशाना बने इन आतंकियों के पास से से दो एके 47, एक एसएलआर, एक यूबीजीएल और अन्य हथियार ज़ब्त किए गए हैं। यही नहीं इन आतंकियों पर जनजातीय महिलाओं का शारीरिक उत्पीड़न करने का भी आरोप है।

आईजी कश्मीर और विक्टर फोर्स के जीओसी के मुताबिक़ यह एक बड़ी कामयाबी है। उन्होंने बताया कि अवंतीपोरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि आतंकी संगठन जैश का एक ग्रुप नागबेरन त्राल के ऊपरी इलाके तारसर-मारसर के जंगल डेरा डाले हुआ है। इस जानकारी के मिलते ही पुलिस ने सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स और सेना की स्पेशल पैरा फोर्स के साथ इलाके में साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह आतंकियों का सामना हुआ और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईजीपी ने बताया कि ये आतंकी जनजातीय महिलाओं का शारीरिक शोषण भी करते थे। उन्हें कई बार इसकी शिकायत भी मिली थी। उनके जवान काफी पेशेवर तरीके से काम करते हैं। उन्होंने आतंकियों को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह यह न समझें की वह नागरिकों की हत्या कर पहाड़ पर छिप कर आराम से बैठेंगे। हमारी फोर्स वहां भी उन्हें ट्रैक कर मार गिराएगी।

LIVE TV