iVoomi ने लांच किया अपना नया ब्रांड ‘इन्नेलो 1’ , देगा बेहतरीन सुविधाएँ

नई दिल्ली| चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईभूमि ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने उपब्रांड इन्नेलो को लांच किया, जिसके तहत पहला उत्पाद ‘इन्नेलो 1’ स्मार्टफोन उतारा गया। ‘इन्नेलो 1’ स्मार्टफोन में नोच डिस्प्ले दिया गया है।
iVoomi ने लांच किया अपना पहला नोच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, बेहतर खूबियों से है लैस
इन्नेलो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने एक बयान में कहा, “हम अपने उप-ब्रांड इन्नेलो को भारत ला कर प्रसन्न हैं। प्रीमियम स्मार्टफोन और सहायक उपकरणों के बाजार पर हमारी नजर है, हमारा उद्देश्य उच्च प्रौद्योगिकी उत्पादों को अनुकूल कीमतों पर पेश करना है।”

कंपनी ने दावा किया है कि इन्नेलो के हरेक उत्पाद को 20 तरह के गुणवत्ता परीक्षण से गुजरना पड़ता है। उसके बाद ही वे बाजार में उतारे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अनिवार्य विटामिनों की अनदेखी से भरा हमारा रोजमर्रा का भोजन, समय पर दें ध्यान

शहरी उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने के लिए इनेलो के उत्पाद विशेष, उत्कृष्ट डिजाइन, प्रमुख निर्देशों, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रीमियम क्वालिटी के आधार पर तैयार किए गए हैं। बारीकी पर ध्यान देते हुए इनेलो के स्मार्ट उत्पाद ऐसी लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं जो सही मायने में नवप्रवर्तक माने जाने वाले विश्व के लाखों लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरती है। कंपनी की उत्पाद रेंज में स्मार्टफोन, स्मार्ट एक्सेसरीज और कई अन्य उत्पाद शामिल हैं। इनेलो का प्रत्येक उत्पाद बाजार तक पहुंचने से पहले 20 से अधिक लोकप्रिय क्वालिटी परीक्षण दौर से गुजरता है। भारत में पेश होने वाला पहला उत्पाद इनेलो 1 स्मार्टफोन है जिसमें उत्कृष्ट डिस्प्ले जैसे फीचर हैं और यह देश के शहरी एवं युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

इस मौके पर इनेलो इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी ने कहा, “भारत में अपना सब-ब्रांड इनेलो पेश करते हुए हमें बेहद खुशी है। प्रीमियम स्मार्टफोन और एक्सेसरीज बाजार पर कब्जा जमाने का इरादा रखते हुए हम उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी उत्पाद पेश करने और इन ग्राहकों को किफायती मूल्य पर अपने उत्पाद देने का लक्ष्य रखते हैं। इनेलो के जरिये हम एक मजबूत, युवा-केंद्रित टेक्नोलॉजी कंपनी बनने और भारत के लिए भारत में ही उत्पाद बनाने का इरादा रखते हैं।”

LIVE TV