फिर बुलंद होगा ‘बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ’ का नारा, इंवाका ट्रंप खुद करेंगी अगुवाई   

इंवाका ट्रंपनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी अपने विशेष सलाहकारों के साथ भारत आई हुई हैं। यहां इवांका पहली बार दक्षिण एशिया में हो रहे वैश्विक इंटरप्रेन्योरशिप शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं। हैदराबाद में हो रहे इस सम्मेलन के आज दूसरे दिन है। इवांका ट्रंप इस सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं।

पीएम मोदी के निमंत्रण पर हुआ इवांका का आगमन

तीन दिवसीय इस मंथन सम्मेलन का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी ने जून-2017 में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात में इवांका को वैश्विक इंटरप्रेन्योरशिप शिखर सम्मेलन में भारत भेजने का आग्रह किया था।

इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार संभाल रही उनकी बेटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ संकल्प एक मंच पर नज़र आएगा। भारत में हो रहे सम्मेलन के विषय महिलाओं के लिए अवसरों का दायरा बढ़ाने पर ही तय किया गया है।

महिला शक्ति और बढ़ावे का दिखेगा जलवा

इंटरप्रेन्योरशिप पर दुनिया के सबसे बड़ा जलसा कहलाने वाले सम्मेलन में इस बार नारी शक्ति का जलवा नज़र आएगा। सम्मेलन की थीम भी है- वुमन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फ़ॉर आल यानी महिलाएं हों आगे तो सबकी हो समृद्धि। भारत की ओर से आयोजक नीति आयोग के मुताबिक सम्मेलन में 52 फीसद से ज़्यादा प्रतिनिधि महिलाएं है।

300 से अधिक निवेशकों की उम्मीद

तीन दिन के शिखर सम्मेलन में भारत और अमेरिका से 400-400 उद्यमी भाग लेंगे, जबकि 400 उद्यमी दुनिया के दूसरे देशों से होंगे। कार्यक्रम में 300 से ज्यादा निवेशकों के भी पहुंचने की उम्मीद है। दुनियाभर के 40 देशों के अलग-अलग पृष्ठभूमि के वक्ता इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे और करीब 100से ज़्यादा देशों के उद्यमियों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। सम्मेलन में वर्कशॉप्स, इंटेरेक्टिव सेशंस,पैनल डिस्कशंस और कीनोट स्पीचेज की पूरी सीरीज होगी।

बीएसएनएल के साथ मिलकर जीएसटी सुविधा केंद्र खोलेगा मास्टर्स इंडिया

कछुए की मूर्ति से होगा भाग्योदय, बस इन वास्तु नियम का रखें ध्यान

LIVE TV