कूलर से टपकते पानी को रोकना है आसान, करें ये काम

दिलीप कुमार

गर्मी से बचने के लिए लोग अपने अपने स्तर से संसाधन जुटाने लगते हैं, या फिर मौजूद संसाधनों का मरम्मत वगैरह करवाने लगते हैं। आज के इस भागती दौड़ती जिंदगी में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्हें इतना फुर्सत नहीं मिलता कि घर में पड़े पड़े कूल की समान्या समस्या को बाजार ले जाकर दुरूस्त करा सके।

अक्सर कर के देखा जाता है कि कूलर जब ज्यादा पूराना हो जाता है तब उसके चेंबर से पानी का रिसाव होने लगता है। अब इस मामूली समस्या से निपटने के लिए किसी के पास इतना फुर्सत नहीं कि वो सब काम छोड़ कर उसे बाजार ले जा कर मरम्मत कराए।

ऐसे हालात में हर कोई कूलर को बिना पानी के ही चलाना शुरू कर देता है, कूलर के पूरे सुख से वंचित हो जाता है। हालांकि कभी-कभी नए कूलर के साथ यही समस्या हो जाता है, और समयाभाव में बिना पानी के उसे चलाया जाता है।

बहरहाल आप बिना वक्त गवाए इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे दूर किया जा सकता है ?

पुट्टी का प्रयोग कर के

पुट्टी एक ऐसा पदार्थ है, जिसका प्रयोग अक्सर करे के घर के दीवारों के दर्रों को भरने में किया जाता है। नवनिर्मित मकान के दीवारों पर लगाकर चिकना किया जाता है। आप भी बाजार से एपॉक्सी पुट्टी लाकर उसे किसी कटोरे में पानी के साथ घोलकर पेस्ट बना लें।

फिर कूलर के चेंबर को सुखाकर उस पुट्टी को सही जगह लगा लें और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। जब पुट्टी कूलर के दीवारों पर अच्छी तरह से सेट हो जाए, तब उसमें पानी डालकर खूब मस्ती से चलाएं।

वाटरप्रूफ टेप या एमसील का प्रयोग

अगर आपके कूलर में मामूली सा लीक है या फिर टैंक में छेद हो गया है, तो आप लीकेज को रोकने के लिए वाटरप्रूफ टेप या फिर MC का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टेप आपको बाजार में या फिर किसी भी दुकान पर आसानी से मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले टैंक को अच्छी तरह से सुखा लें और टेप की सहायता से लीकेज वाले हिस्से को पूरी तरह से कवर कर लें।

अगर आप छेद को दोनों तरफ यानि अंदर और बाहर से कवर करते हैं, तो वो और मजबूत हो जाएगा। इससे आपका कूलर लीक नहीं होगा। इसके अलावा आप MC का प्रयोग रबड़ या मिट्टी के बर्तन में हुए छेद पर भी लगा सकते हैं।

पेंट का प्रयोग

अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर लंबे समय तक सुरक्षित रहे तो आप कूलर के चेंबर के अंदर भी पेंट कर दीजिए। इसके साथ ही कूलर में भविष्य में आने वाली लीकेज की संभावना कम हो जाएगी। क्योंकि वाटर पेंट कूलर के अंदर हुए छेद को भरने का काम करेगा।

LIVE TV