कासगंज हिंसा के बाद योगी सरकार सख्त, किए 26 IPS के ट्रांसफर

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के दिन कासगंज में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। योगी सरकार ने 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सुजीत पांडेय को लखनऊ परिक्षेत्र का नया आईजी बनाया गया है।

बनाया गया

जानकारी के मुताबिक, “डॉ बी.आर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव कृष्ण को लखनऊ जोन का नया एडीजी और सुजीत पांडेय को लखनऊ परिक्षेत्र का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है।

लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का एडीजी और आईजी रेंज जय नारायण सिंह को पीएसी मुख्यालय का आईजी बनाया है।

मिर्जापुर रेंज के आईजी प्रेम प्रकाश को बरेली जोन के नया एडीजी और डीजीपी मुख्यालय में तैनात डी.के ठाकुर को बरेली रेंज का नया आईजी बनाया है।

इसी तरह फैजाबाद के आईजी विजय प्रकाश को लखनऊ स्थित महानिदेशक कार्यालय में आईजी बनाया गया है। वहीं, वाराणसी जोन के एडीजी विश्वजीत महापात्रा का भी तबादला कर दिया गया है। प्रतीक्षारत रहे पी.वी. रामाशास्त्री को एडीजी जोन वाराणसी बनाया है।

WhatsApp-Image-2018-02-02-at-11.29.14-AM

LIVE TV