#IPL-9: हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराया

sunrisers-hyderabad-bhuvneshwar-kumar_1460539547एजेंसी/ बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। हैदराबाद सनराइजर्स के लिए इस समय सबकुछ ठीक चल रहा है। एक ओर जहां अपना पहला आईपीएल खेल रहे बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उसके कप्तान और सलामी बल्लेबाज कप्तान डेविड वॉर्नर और शिखर धवन भी फॉर्म में लौट आए हैं।

दोनों बल्लेबाजों ने जो लय गुजरात लायंस के खिलाफ हासिल की थी उसे शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी जारी रखा। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी कर पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि बाद में इयोन मोर्गन ने भी 20 गेंदों पर 25 रन बनाए। आईपीएल नौ में हैदराबाद की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जबकि पंजाब की पांच मैचों में यह चौथी हार है।

पंजाब की ओर से रखे गए 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम ने वॉर्नर (59) और धवन (45) की शानदार पारी की बदौलत 13 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 146 रन बनाए। इससे पहले, अक्षर पटेल (17 गेंद , 36* रन, एक चौका, तीन छक्का) और शॉन मार्श (40 रन, 34 गेंद, तीन चौके, दो छक्का) की पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 143 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (02) को विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराकर भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मनन वोहरा को शिखर धवन (25) ने एक शानदार थ्रो पर रनआउट किया।

कप्तान डेविड मिलर (09) को मोजेज हेनरिक्स ने ओझा के हाथों कैच कराकर पंजाब को बड़ा झटका दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक्स ने ग्लेन मैक्सवेल (01) को मुस्ताफिजुर रहमान के हाथों डीप स्क्वॉयर लेग पर कैच कराकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे शॉन मार्श को मुस्ताफिजुर ने पगबाधा आउट कर पंजाब को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद अक्षर पटेल ने निखिल नाइक (22) के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम के कुल स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया।

LIVE TV