#IPL-9: पंजाब की पहली जीत, पुणे को 6 विकेट से हराया

Punjab-v-Rising-Pune-Supergiants_5713a1ee3fa41एजेंसी/ मोहाली: पुणे और पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल के दसवें मैच में पुणे की टीम को हार का सामने पड़ा है, किंग्स इलेवन पंजाब ने धोनी की टीम को 6 विकेट से पटखनी देकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा, पुणे की टीम ने मनन वोहरा(51) और मुरली विजय(53) के शानदार परियो के दम पर 153 रन के लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, मनन वोहरा को शानदार 51 रन की पारी के लिए ‘मन ऑफ़ द मैच’ दिया गया, 

जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को पंजाब की टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया, हालाँकि पंजाब पर अपने शुरुवाती दोनों मैच हारने के बाद काफी दवाब था, इसके बावजूद टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज़ की, मनन और मुरली विजय के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन ओपनिंग पार्टनरशिप हुई, इस पार्टनरशिप को अंकित शर्मा ने तोडा, उन्होंने मनन वोहरा को 12वे ओवर की दूसरी गेंद पर LBW कर पवेलियन भेज, उस समय पंजाब का स्कोर 97 रन था, 

मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे, फफ दू प्लेसिस ने पुणे की तरफ से शानदार 67  रन की पारी खेली, मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 23 रन देकर 3 विकेट झटके, 

LIVE TV