IPL 2022 LSG vs DC: आज लखनऊ-दिल्ली के बीच मुक़ाबला, किस टीम का पलड़ा भारी?

आज आईपीएल 2022 का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ लखनऊ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। वहीं दिल्ली की टीम वॉर्नर और नोर्तजे के आने के बाद नई शुरुआत करना चाहेगी। लखनऊ को अपने तीन मैच में 2 में जीत और 1 में हार नसीब हुई है, तो वहीं दिल्ली को 2 मैच में 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है।

वॉर्नर हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. उन्हें ऑक्शन 2022 में फ्रेंचाईजी ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। अगर वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे। टीम की बल्लेबाजी अबतक टूर्नामेंट में असर नहीं दिखा पाई है। ऐसे में वॉर्नर के टीम में जुड़ने से दिल्ली को फायदा होगा। शुरुआती दो मैचों में दिल्ली के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत दोनों मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में आज पंत चाहेंगे कि शॉ अपना जलवा दिखाएं। इसके अलावा खुद पंत बेहतरीन खेल दिखाना चाहेंगे। ऋषभ पंत ने हालांकि पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पर रहेगी नजर।

वहीं लखनऊ की टीम के बल्लेबाज अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. गेंदबाज भी लखनऊ के फॉर्म में हैं, जिससे दिल्ली के लिए लखनऊ से पार पाना आसान नहीं होगा. लोकेश राहुल और ऋषभ पंत दोनों भारत के भविष्य के कप्तान की रेस में शामिल हैं। ऐसे में दोनों के बीच खुद को बेहतर कप्तान साबित करने की जंग भी होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ दो उम्दा पारियां खेलने वाले लखनऊ के कप्तान राहुल चाहेंगे कि क्विटंन डिकॉक भी सुपरकिंग्स के खिलाफ किए प्रदर्शन को दोहराएं।

लखनऊ के गेंदबाजों को हालांकि दिल्ली की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाना होगा जो वॉर्नर की मौजूदगी से और मजबूत होगी। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल पर सबकी नजर रहेगी। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और जेसन होल्डर टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। इविन लुईस और दीपक हूडा टीम के लिए काफी अहम है।

दिल्ली कैपिटल्स

संभावित XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान

लखनऊ सुपरजायंट्स

संभावित XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय/दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

LIVE TV