IPL 2021 : मोईन अली ने जर्सी पर बने शराब के लोगो से जताई आपत्ती, चेन्नई सुपर किंग ने लिया अहम फैसला

हर व्यक्ति अपने अपने धर्म को मानता है। मुस्लिम क्रिकेट खिलाड़ी मोईन अली अपने धर्म को लेकर बेहद सक्त रहते है। वहीं भावनाओँ को हमेशा सम्मान देते हैं। मोईन अली ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के इस साल खेलने वाले है। वहीं चेन्नई की जर्सी पर शराब का लोगो लगा हुआ था तो अली ने उस पर आपत्ती जताई है। क्योकि वो शराब से कोई तालुक नहीं रखते है।

 वो अपने धर्म को बहुत मानते है। उन्होंने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जर्सी से शराब विज्ञापन को हटाने का मांग किया और उनकी  नई फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी उनकी बात को स्वीकार कर लिया है। CSK के पास कई प्रायोजक हैं जैसे-SNJ 10000 के पैक किए गए पीने के पानी और ब्रिटिश एम्पायर ग्लास के लोगो हैं-SNJ आसवनी प्राइवेट लिमिटेड के सरोगेट उत्पाद ब्रांड।

इस्लामिक देशों में शराब को हराम माना जाता है। अपनी इस धार्मिक के अनुसार मद्देनजर पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश क्रिकेटर मोईन अली ने सीएसके प्रबंधन इसको लेकर विशेष अनुरोध किया था, जिसे फ्रैंचाइजी ने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया। सीएसके की ओर से कहा गया कि, ‘हम अपने खिलाड़ियों के फैसलों का सम्मान करते हैं।

यदि वे शराब के लोगो के साथ जर्सी नहीं पहनना चाहते हैं, तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। मोईन अली के अलावा सीएसके कि ओर से कई सालों से दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर और केएम आसिफ ने भी जर्सी को पहनने से मना कर दिया था हैं। पिछले साल आरसीबी का हिस्सा रहे मोईन अली 14वें सीजन से पहले और अब नीलामी में सीएसके का हिस्सा बन गए है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की अली ने शराब ब्रांडों का समर्थन करने पर आपत्ति जताई है। यह 2019 में विश्व कप जीतने के बाद टीम के साथी राशिद खान शैंपेन की वजह से इंग्लैंड टीम के समारोहों से दूर रहे।

LIVE TV