भारतीय पहलवान रवि कुमार और दीपक पूनिया ने जीते पदक, इस ख़ास उपलब्धि पर अडानी ग्रूप्स की खेल शाखा ने ट्वीट कर दी बधाई

दिलीप कुमार

इंडियन रेस्लर दीपक पुनिया ने एक ओर जहां बुल्गारिया में आयोजित हुए स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट की रेसलिंग के 92 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता तो वहीं दूसरी ओर भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने इस्तांबुल में आयोजित खेल रैंकिंग श्रृंखला में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इन दोनों भारतीय पहलवानों की इस बड़ी उपलब्धि पर अडानी ग्रूप्स की ओर से कंपनी के एमडी प्रणव अडानी ने ट्वीट कर इन दोनों पहलवानों को बधाई दी।

आपको बता दें कि इन दोनों इंडियन रेस्लर के इस खास उपलब्धि पर चर्चित अडानी ग्रूप्स की खेल शाखा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर बधाई देते हुए लिखा कि बुल्गारिया में आयोजित इस्तांबुल खेल रैंकिंग श्रृंखला में स्वर्ण और रजत पदक के साथ भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया और दीपक पुनिया ने 92 किग्रा वर्ग में एक प्रभावशाली कांस्य जीता। अदानी स्पोर्ट्स लाइन को दोनों पहलवानों के पदक जीतने पर गर्व है।

गौरतलब है कि रवि कुमार दहिया को रवि कुमार के नाम से भी जाना जाता है। वे एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं, जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 57 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था। जबकि वहीं भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी के पद तैनात नायब सूबेदार दीपक पुनिया भी एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं, जिन्होंने साल 2019 में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल 86 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता और 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया था।

LIVE TV