Indian Navy के ‘INS विशाखापत्तनम’ के कमीशन समारोह में रक्षा मंत्री बोले- आज हम Globalisation के युग में रह रहे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई डॉकयार्ड में ‘INS विशाखापत्तनम’ के कमीशन समारोह में भाग लिया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, आज भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा आयोजित, State-of-the-Art Warship ‘INS विशाखापत्तनम’ की commissioning ceremony में, आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।

रक्षामंत्री ने कहा, पड़ोसियों के साथ मैत्रीभाव, खुलापन, संवाद और सह-अस्तित्व की भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र जी ने SAGAR (Security and Growth for All in the Region) Vision की जो परिकल्पना की थी। उसके मूल में हमारे यही कर्तव्य-भाव थे जिनका निर्वहन आप लोग भली भांति कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा, आज हम Globalisation के युग में रह रहे हैं। व्यापार के क्षेत्र में प्रायः सभी राष्ट्र एक-दूसरे पर निर्भर हैं। ऐसे में stability, economic progress, और दुनिया के विकास के लिए rule based freedom of Navigation, Sea lanes की security इत्यादि पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

LIVE TV