भारतीय हॉकी टीमें साल के अंत में छठे, 10वें स्थान पर रहीं

भारतीय हॉकीलुसाने। भारत की पुरुष और महिला टीमों ने साल का अंत अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में क्रमश: छठे और 10वें स्थान के साथ किया है। भारत की पुरुष टीम ने हाल ही में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया है।

BCCI के नए प्रस्तावित एफटीपी का विरोध करेगा पीसीबी

उसने साल की शुरुआत छठे स्थान के साथ की थी और इस स्थान को पूरे साल बनाए रखा। भारत के 1566 अंक हैं। वह पांचवें स्थान पर रहने वाली जर्मनी को पीछी नहीं कर सकी। जर्मनी के 1680 अंक हैं।

महिला टीम ने इस साल की शुरुआत 12वें स्थान के साथ की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने एशिया कप में जीत हासिल करते हुए स्पेन और जापान को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष-10 में प्रवेश किया।

मेरी काबिलियत की वजह से राष्ट्रीय वनडे टीम में मेरा चयन हुआ : सुंदर

पुरुष रैंकिंग में पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया ने ओलम्पिक पदक विजेता को हटा कर अपना कब्जा जमा लिया है। आस्ट्रेलिया ने बीते रविवार को ही अर्जेटीना को हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में मात देकर स्वर्ण पदक जीता है।

बेल्जियम, नीदरलैंडस, जर्मनी अपने तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर कायम हैं।

वहीं स्पेन एक स्थान आगे बढ़कर आठवें स्थान पर आ गया है।

दुबई सुपरसीरीज फाइनल्स में एक्सलसेन से पिछली हार का बदला लेने उतरेंगे श्रीकांत

महिलाओं की रैंकिंग में नीदरलैंडस ने अपना पहला स्थान कायम रखा है। नीदरलैंडस ने पिछले महीने ही एचडब्ल्यूएल फाइनल का खिताब अपने नाम किया है।

इंग्लैंड और अर्जेटीना दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड के हिस्से चौथा स्थान आया है। जर्मनी, अमेरिका और चीन क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

LIVE TV