अब हर छोटी-बड़ी कार में मिलेंगे एक सामान सिक्यूरिटी फीचर्स

कारों मेंनई दिल्ली परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में बढ़ते जा रहे रोड एक्सीडेंट्स पर विराम लगाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत जुलाई, 2019 से बनने वाली सभी कारों में एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक स्पीड पर अलर्ट करने वाला स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग अलर्ट्स, मैनुअल ओवरराइड सिस्टम आदि फीचर्स देना अनिवार्य हो जाएगा। यह नियम पूरे देश में लागू किया जाएगा।

अहमदाबाद में शिशुओं की मौत पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ पर उठाए सवाल

खबर के मुताबिक अब हर छोटी व बड़ी कार में लक्ज़री कारों वाले सिक्यूरिटी फीचर्स दिए जाएंगे। इनमे सबसे अहम स्पीड कंट्रोल सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सिस्टम होगा।

राम मंदिर मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दो टूक, ‘ठोस फार्मूला’ आने पर ही बातचीत संभव

स्पीड कंट्रोल सिस्टम में कार जैसे ही 80 किलोमीटर प्रति घंटा या 100 किलोमीटर प्रति घंटा पर पहुंचेगी वैसे ही एक ऑडियो अलर्ट बजेगा, जोकि कार धीमी होने तक बजता ही रहेगा। वहीँ अगर कार 120 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गई तो यह अलर्ट काफी तेज और लगातार बजेगा।

एच1बी, एल1 वीजा के मुद्दे पर सुरेश प्रभु ने की अमेरिका से बात

इसके अलावा अब हर नई कार में रिवर्स पार्किंग अलर्ट भी दिया जाएगा। इस सिस्टम की मदद से ड्राईवर को गाड़ी रिवर्स करते समय रियर मॉनिटरिंग रेंज के हिसाब से पता चलता रहेगा कि कोई पीछे या करीब है या नहीं।

LIVE TV