India vs England का पांचवा टेस्ट रद्द, मैच के रीशेड्यूल पर मंथन जारी

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया है। इसका कारण कोरोना का बढ़ता प्रकोप बताया जा रहा है। हालांकि पहले इस मुकाबले को एक दिन के लिए रद्द किया जाना था। लेकिन, अब इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। बता दें कि पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे अब सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान जारी कर कहा है कि पांचवें टेस्ट मैच को फिर से ‘रीशेड्यूल’ किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले BCCI और ECB ने संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे 2021 में मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया। ऐसे में अब दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो की तलाश में काम करेंगे। बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा ‘बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और उस पहलू को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बीसीसीआई ने ईसीबी को इस कठिन समय में सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद कहा है।

वहीं, दूसरी तरफ पांचवें टेस्ट को रद्द किए जाने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा कि भारतीय टीम के खेमे के अंदर COVID मामलों की संख्या में और वृद्धि की आशंका के कारण भारत अपने टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है। हम इस खबर के लिए प्रशंसकों से माफी मांगते हैं।आगे की जानकारी नियत समय में साझा की जाएगी।

LIVE TV