भारत ने लेबनान को इतने गोल से हराया, इंटरकांटिनेंटल कप पर भारत का कब्ज़ा

भारतीय फूटबाल टीम ने करिश्मा कर दिखाया। कलिंगा स्टेडियम में युवा लेबनान की टीम को सेकेंड हाफ में दो गोल से करारी शिकस्त देकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत लिया। कप्तान सुनील छेत्री ने दागा शानदार गोल।

टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में लेबनान से गोल रहित बराबरी पर रहने के बाद, भारत ने ब्रेक के बाद शानदर प्रदर्शन करते हुए लीड दोगुनी कर दी। लेबनान ने बचाव में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। मेजबान ने अच्छी ओपनिंग की लेकिन प्रयास सफल नहीं हुए। इंटरकॉन्टिनेंटल कप फाइनल में 1977 के बाद पहली बार 2-0 के स्कोर के साथ लेबनान को हराया। दोनों टीमें पहले हाफ में एक-दूसरे को संतुलित करने में सफल रहीं, जो गोल रहित समाप्त हुआ, लेकिन 46वें मिनट में सुनील छेत्री और 65वें मिनट में लल्लिंज़ुआला छंगटे के गोल ने इगोर स्टिमैक की टीम को जीत दिला दी।

भारतीय फूटबाल के लिए यह बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है। कप्तान सुनील छेत्री ने शानदार गोल कर अपने स्किल से सबको हैरान कर दिया। भारत की शानदार लय ने उसके आने वाले टूर्नामेंट के लिए बड़ी हिम्मत और जोश दिया है। भारत अपनी इसी लय को अगले टूर्नामेंट में बरकरार रखना चाहेगा।

LIVE TV