Ind vs SL: लखनऊ में आज लंका के खिलाफ उतरेगें टीम इंडिया युवा शेर, जानिए प्लेइंग 11

आज राजधानी लखनऊ में भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। और इसी के साथ प्लेइंग 11 को लेकर अटकलबाज़ी शुरू हो गयी है। बता दें कि इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम खेलते दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि किस उभरते सितारे की किस्मत चमकेगी या किस खिलाड़ी को वापसी करने का मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया का मनोबल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 सीरीज जीतने के बाद ऊंचा है। वहीं, श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में हार मिली थी। भारतीय टीम की बात करें तो दल में रवींद्र जडेजा की तीन महीनो के बाद वापसी हुई है। वहीं, सीरीज से ठीक पहले दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए। ऐसे में अटकले लगाई जा रही हैं कि संजू सैमसन या दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। अगर टीम मैनेजमेंट अनुभव के साथ जाने का सोच रहा है तो संजू का पलड़ा भारी पड़ता दिखाई देता है। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी काफी तारीफ की है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की योजना का अहम हिस्सा बताया है।

उधर रवींद्र जडेजा की भी तीन महीनो के बाद टीम में वापसी हुई है। जडेजा पिछली बार भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ खेले थे। ऑलराउंडर की बात चली है तो बता दें कि युवा वेंकटेश अय्यर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर्यकुमार के बाहर होने के कारण वेंकटेश की जगह पूरी तरह से सुरक्षित मानी जा रही है। हर्षल पटेल की बात करें तो उन्होंने भी गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। ऐसे में रोहित उन्हें फिर से मौका देना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

LIVE TV