IND vs SA: आज चिन्नास्वामी में खेला जाएगा फाइनल मुक़ाबला, क्या होगी प्लेइंग 11

भारत और साउथ अफ्रीका ने जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA Series) के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों ने बराबरी का प्रदर्शन दिखाते हुए एक-दूसरे को तगड़ी टक्कर दी है। सीरीज में दोनों टीम फिलहाल 2-2 जीत के साथ एक लेवल पर हैं मगर सीरीज जीतने के लिए उन्हें रविवार को बेंगलुरु में होने वाले पांचवे टी20 (IND vs SA, 5th T20I) में आखिरी जोर लगाना होगा।

भारतीय टीम (Team India) ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें दिनेश कार्तिक (55 रन) और हार्दिक पांड्या (46 रन) ने बड़ा योगदान दिया। टारगेट का पीछा करने आई प्रोटीज टीम सिर्फ 87 रन ही बना सकी और 16.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारत के लिए आवेश खान ने चार विकेट चटकाए और कार्तिक को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आगामी मैच में दोनों टीम के कप्तान यानी ऋषभ पंत और टेम्बा बवुमा के लिए जीत बहुत जरुरी होगी ताकि ये सीरीज वो अपने नाम कर सके। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवा टी20 मैच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

संभावित XI

भारत: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।

LIVE TV