IND vs SA: बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने की शानदार वापसी, कोहली ने बनाई ये रणनीति

अभिनव त्रिपाठी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शानदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह की बलखाती हुई गेंदों ने दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की अब कुल बढ़त 70 रन हो गई हैं। कप्तान कोहली 14 रन और पुजारा 9 रन बनाकर खेल रहे है। भारतीय टीम अच्छा स्कोर खड़ा करे जिसकी जम्मेदारी इन दोनों खिलाड़ियों के ही ऊपर निर्भर करती हैं।

पहली पारी में भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली। तो पुजारा ने भी 43 रन बनाए थे। अफ्रीकी धरती पर कोहली का काफी अच्छा रिकार्ड रहा है। कोहली – पुजारा के पास यह मौका भी है की तीसरे दिन शतक का सूखा भी खत्म कर दे। आपको बता दे कि पुजारा ने जहां तीन साल से शतक नहीं लगाया है तो वहीं कोहली पिछले दो साल से एक भी सैकड़ा जड़ पाने में नाकाम रहे हैं। चार साल पहले खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को भारतीय गेंदबाजों ने केवल 130 रन पर ही समेट दिया था। विशेषज्ञों का मानना है की चौथी पारी में 300 रन का लक्ष्य भी बना पाना आसान नहीं होगा। इस सीरीज की बात करें तो अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ 250 से ज्यादा का स्कोर एक भी बार नहीं बना पाई है। अब सारा दारोमदार कोहली -पुजारा की जोड़ी पर है जो मैच की दिशा और दशा तय करेगी।

इससे पहले खेल के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को झकझोर दिया। और पूरी टीम 210 रनों के योग पर ही आउट हो गई। जिसके आधार पर भारत को बढ़त भी मिली। दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर से अच्छी शुरुआत क्रर पाने में नाकाम रही और दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 7 और पुजारा 10 रन बनाकर महज 24 रन के भीतर आउट हो गए। भारत की तरफ से बुमराह ने 23.3 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए और एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामाकेएल राहुल 10 रन बनाक 7 वीं बार किया। उमेश यादव और शमी के झोली मन दो – दो विकेट गया।

LIVE TV