IND vs PAK T20 World Cup : आकिब जावेद ने बाबर आजम को नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को बताया भारतीय टीम के लिए खतरा

टी-20 विश्व कप 2021(India vs Pakistan T20 Match Live) में भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले में अब कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की टीम पाकिस्तान(IND vs PAK T20) के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। जबकि बाबर आजम(Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार हराने के लिए पूरा दमखम लगाएगा।

india vs pakistan t20 match

जानकारों की माने तो भारतीय गेंदबाजों के लिए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सबसे बड़ा टास्क बाबर आजम(Babar Azam In India vs Pakistan T-20) को आउट करने का होगा। उनका विकेट मैच(IND vs PAK T20) का रुख तय करेगा। हालांकि इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद(Aaqib Javed) की राय कुछ अलग है। उनका मानना है कि बाबर नहीं बल्कि फखर जमां(Fakhar Zaman) टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

एबीपी अनकट से बातचीत करते हुए आकिब जावेद(Aaqib Javed Video) ने कहा कि फखर जमां(Fakhar Zaman Today Match) टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने फखर के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किए गए दमदार प्रदर्शन की याद भी इस दौरान दिलाई। जावेद ने कहा कि इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की टीम में भी दमखम नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के स्पिन अटैक को पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में फखर जमां ने शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे से अब तक 5 बार भिड़ चुकी है। इन पांचों दफा जीत टीम इंडिया को ही मिली है। यानी फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में पड़ोसी मुक्ल को आज तक जीत नसीब नहीं हुई है। यही नहीं 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ 7 बार मैदान पर उतर चुके हैं लेकिन वहां भी बाजी टीम इंडिया ने मारी है।

3 दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर अमित शाह, सुरक्षाबल की 15 कंपनियां तैनात

LIVE TV