IND vs NZ 2nd Test: भारत के नाम रहा तीसरा दिन, न्यूजीलैंड ने 140 रनों पर गंवाए 5 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहा है। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारत से मिले 540 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मात्र 140 रनों ही बना सकी। जिसमें उसने पांच विकेट भी गंवा दिए। स्टम्प्स के समय हेनरी निकल्स 86 गेंदो में 36 और रचिन रवींद्र 23 गेंदो में 2 रनों पर नाबाद लौटे। वहीं, भारत के लिए आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल ने एक विकट लिया।

बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की। इस तरह पहली पारी में 263 रनों की बढ़त को मिलाकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मेहमान टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रनों पर घोषित की। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 62 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 47-47 रन बनाए। वहीं, कप्तान कोहली के बल्ले से 36 रन निकले। वहीं अंत में अक्षर पटेल ने सिर्फ 26 गेंदो में नाबाद 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के निकले।

LIVE TV