IND vs NZ : दूसरे दिन का खेल खत्म, न्‍यूजीलैंड को मिली 51 रन की बढ़त

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट का दूसरा दिन का खेल खत्‍म हो गया. दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में स्‍थिति मजबूत कर ली है. न्‍यूजीलैंड ने पहले भारत के रनों का पीछा किया और उसके बाद लीड भी ले ली. दूसरे दिन का खेल जब खत्‍म हुआ, उस वक्‍त न्‍यूजीलैंड ने 51 रन की बढ़त ले ली थी और मैदान पर कम रोशनी के चलते अंपायरों ने दिन का खेल खत्‍म घोषित कर दिया.

न्‍यूजीलैंड की ओर से कप्‍तान केन विलियमसन ने शानदार कप्‍तानी पारी खेली. वे 89 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरी ओर अपना 100 टेस्‍ट मैच खेल रहे रॉस टेलर ने भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, हालांकि वे अपने अर्धशतक से कुछ ही देर पहले आउट होकर पवेलियन चले गए. न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट तब गिरा जब टीम का स्‍कोर 26 रन था.

IND vs NZ

इंजरी के बाद वापसी कर रहे इशांत शर्मा ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. टॉम लाथम उनके शिकार बने. इसके कुछ ही देर बाद जब टीम का स्‍कोर 73 रन था, तब दूसरा विकेट गिरा, यह विकेट भी इशांत शर्मा ने ही लिया. इसके बाद कप्‍तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने संभलकर खेलते हुए स्‍कोर को आगे बढ़ाया. रॉस टेलर अपने 100वें मैच में अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी इशांत शर्मा ने तीसरा विकेट भी झटक लिया और टीम का स्‍कोर 166 रन पर तीन विकेट हो गए. रॉस टेलर ने 71 गेंद में 44 रन की पारी खेली.

वहीं दूसरी ओर कप्‍तान केन विलियमसन अच्‍छा खेलते रहे. जब वे शतक की ओर पहुंच ही रहे थे, तभी मोहम्‍मद शमी ने उन्‍हें रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया और 89 रन की पारी खेलकर वे भी चलते बने. दिन का खेल खत्‍म होने तक कॉलिन डिग्रेंडहोम और वेटिंग मैदान में डटे हुए थे. भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा तीन विकेट इशांत शर्मा ने लिए, वहीं मोहम्‍मद शमी और अश्‍विन को भी एक एक विकेट मिला. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे.

दिल्लीः पीएम मोदी ने इंटरनेशल ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन

इससे पहले भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर में 41 रनों का इजाफा कर पवेलियन लौटी. भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी को पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों से आगे बढ़ाया. पहले दिन नाबाद लौटने वाले ऋषभ पंत रन लेने में गलतफहमी का शिकार हो गए और रन आउट हो गए. उन्होंने 53 गेंदों पर 19 रन बनाए. अपनी पारी में ऋषभ पंत ने एक चौका और एक छक्का लगाया.

ऋषभ पंत का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा. अगली ही गेंद पर टिम साउदी ने रविचंद्रन अश्विन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. एक छोर संभाले खड़े उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को साउदी ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. 143 के कुल स्कोर पर रहाणे 46 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 138 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे.

LIVE TV