IND-AUS: सचिन हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के क्रम से नखुश, कहा- अब पहले जैसी नहीं रही बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND-AUS) के बीच चार मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने अपना पहला मैच हारने के बाद एक बार फिर से शानदार वापसी की। बता दें कि भारत को एडिलेड (Adelaide) में काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद भारत ने मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। यदि बात करें मैच की तो इसमें ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को लेकर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कई सवाल उठाए।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी क्रम अप को देखता हूं और पिछली कुछ उनके बल्लेबाजी क्रम को देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि इससे पहले वाली टीम का बल्लेबाजी क्रम स्थापित होता था। वो खिलाड़ी अगर तरह के इरादे के साथ बल्लेबाजी करते थे लेकिन यह टीम उस तरह से स्थापित नजर ही नहीं आती।

महान क्रिकेटर सचिन ने आगे कहा कि, “इस मौजूदा टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है और वह अपनी जगह को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। पहले जो टीम खेलती थी उसमें जो भी बल्लेबाज थे वह अपनी जगह पर खेलते थे और उनको अपनी बल्लेबाजी क्रम पर यकीन होता था।” आपको बता दें कि भारत के खिलाफ इस बार खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई है। पहले दोनों ही मुकाबले में टीम का सर्वाधिक स्कोर 200 रन रहा है।

LIVE TV